Monday, November 2, 2015

ब्रा और चश्मा

चश्मे और ब्रा का तुलनात्मक अध्ययन:

1. दोनों की बनावट एक सी होती है।

2. शुरू में दोनों को पहनने में दिक्कत होती है।

3. एक को नज़र आने के लिए और दूसरे को नज़र में लाने के लिए पहना जाता है।

4. उम्र और प्रयोग के साथ दोनों का नंबर बढ़ जाता है।

5. चश्मा उतारने की बाद आँखे मिचमिचा जाती हैं और ब्रा उतरते ही आँखे चौंधिया जाती हैं।

6. चश्मा पहनने के बाद और ब्रा उतरने के बाद उसके इस्तेमाल की चीज़मूल रूप से बड़ी हो जाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts